Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsViolent Clash Between CPI ML and BJP Supporters at Gopinathpur Coalfield in Nirsa

मुगमा कोलियरी में माले-भाजपा में भिड़ंत, एक दर्जन घायल

निरसा के गोपीनाथपुर कोलफील्ड में भाकपा माले और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। माले समर्थित बेरोजगार संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 17 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on

निरसा, प्रतिनिधि निरसा ईसीएल मुगमा क्षेत्र के गोपीनाथपुर कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी परिसर में सोमवार को भाकपा माले और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर कोलियरी परिसर में प्रदर्शन के बाद धरना पर बैठी थी। दूसरी तरफ कंपनी गेट के सामने भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष समिति के लोग भी धरना पर बैठ गए। धरना में नारेबाजी के बीच माहौल बिगड़ा और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।

दोनों तरफ से शरारती तत्वों ने जमकर पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी से दोनों पक्षों के कुल 12 लोग घायल हो गए। पथराव में एक पुलिस कर्मी कार्तिक महतो एवं जिला सदस्य संजय सिंह भी चोटिल हुए हैं। माले समर्थित संगठन की तरफ से इंडिया महागठबंधन के नेता भी मौके पर पहुंच थे। इनमें राजद, झामुमो, कांग्रेस के समर्थक शामिल थे। दोनों पक्ष लाठी-डंडे के साथ धरना स्थल पर पहुंचे थे। नारेबाजी होते-होते दोनों पक्षों के बीच बकझक शुरू हो गई। दोनों पक्षों की ओर से कुछ उपद्रवियों ने छींटाकशी शुरू कर दी। इसी बात को लेकर पत्थरबाजी होने लगी।

---

आधे घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा कोलियरी परिसर

गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष समिति के समर्थन में जीसीपीएल में कार्यरत मजदूर भी उतर गए। करीब आधे घंटे तक कोलियरी परिसर रणक्षेत्र में तब्दील रहा। करीब छह बाइक एवं एक दर्जन कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को खदेड़ा। इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने माले समर्थित समिति के टेंट में आग लगा दी। करीब एक दर्जन कुर्सियों को तोड़ दिया गया। छह बाइक में तोड़फोड़ की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें