Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsViolent Attack by Youths in Putki Market Leaves Several Injured

पुटकी ओझा मार्केट में युवकों ने की तोड़फोड़ व मारपीट

आरोपियों ने जो सामान मिला से रॉड व लाठी से मारकर तोड़ा हमले में कई

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 7 Nov 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on

पुटकी, प्रतिनिधि । पुटकी  स्थित ओझा मार्केट में बुधवार को  अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक दर्जन से अधिक युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने जो सामने दिखा उसपर लाठी, रॉड से हमला कर दिया। हमले से एक ग्राहक समेत कई लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान दुकानदार के पैसे भी छिन कर फरार हो गए। मारपीट के दौरान जुटे लोगों ने एक हमलावर को पकड़कर पुटकी पुलिस के हवाले कर दिया। युवकों के हमले में सियालगुदरी के रोहित सिंह चौधरी का सिर फट गया। परिजनों ने उसे धनबाद के किसी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे एक दर्जन युवक अचानक मार्केट में घुसे व दुकान का साइन डिसप्ले बोर्ड को नोचने व बगल के दुकान का शीशा तोड़ने लगे। विरोध करने पर केक विक्रेता सुनील तिवारी की पिटाई कर दी। उसके बाद जब लोगों ने विरोध किया तो चले गए। कुछ देर बाद 15 की संख्या में बाइक से वापस आकर हंगामा करने लगे। बीच बचाव करने व जो सामने मिला उसकी पिटाई करने लगे। हमले में रोहित, अमित, सत्यनारायन तुलस्यान, रमेश सिंह चौधरी, भक्तु महतो घायल हो गए। लोगों के जुटने पर सभी फरार हो गए। लोगों ने प्रेमनगर के हमलावर युवक रंजीत भुइयां को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। फोटो विजन के मालिक हितेन कुमार पोपट उर्फ राजू पोपट ने पुटकी थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस हमलावरों की प्रेमनगर में तलाश कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुटकी चैंबर अध्यक्ष हीरालाल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शाहरुख खान, महासचिव मूर्तजा अंसारी, विकास चौधरी सहित दर्जनों लोग थाना पहुंचे व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें