आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना घेरा, वार्ता के बाद खत्म
मारवाड़ी समाज ने कहा, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन वार्ता में
पंचेत, प्रतिनिधि। चिरकुंडा ऊपर बाजार स्थित संदीप अग्रवाल की दुकान के पास गुटखा खाकर थूकने पर दो पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को मारवाड़ी समाज के दो सौ से अधिक संख्या में लोग चिरकुंडा थाना पहुंचे। थानेदार रामजी राय से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। क्षेत्र में शराब बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया। थाना प्रभारी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। घायल दुकानदार संदीप अग्रवाल ने संतोष यादव के बेटे अंकित यादव, रोहित यादव व बेवी भारती का बेटा बोना, राजू व अन्य के खिलाफ मारपीट, छिनतई का केस दर्ज कराया है। इधर मारवाड़ी समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज भी थाना घेराव की सूचना पर चिरकुंडा सर्किल की सभी ओपी क्षेत्र की पुलिस बल की विशेष तैनात की गई थी। घायल संदीप अग्रवाल ने बताया कि यहां चल रही श्याम कीर्तन को लेकर ऊपर बाजार स्थित दुकान पर अभिषेक खरकिया, राहुल खरकिया व गौरव अग्रवाल बोतलबंद पानी लेने के लिए आया। इस दौरान आरोपी युवक गुटखा खाकर थूक दिया। मना करने पर पानी लेने आए युवकों से उलझ गए व जमकर मारपीट कर दी।
मारपीट के दौरान अभिषेक का मोबाइल, सोने की चेन, रुपए छीन लिया। बाद में कुछ युवक आरोपी के घर पर सोनारडंगाल पहुंच गए और वहां भी जमकर पथराव हुआ। पूरे घटना में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। जिसमें अभिषेक खरकिया, राहुल खरकिया की सिर फट गया। दोनों की स्थिति गंभीर है। दो अन्य घायलों में गौरव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल है। घायल दुकानदार संदीप अग्रवाल ने चिरकुंडा थाना में अंकित यादव, रोहित यादव और बोना, राजू सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
शनिवार की सुबह मारवाड़ी सामाज के लोगों ने खरकिया धर्मशाला में बैठक की। इसके बाद करीब दो सौ से अधिक की संख्या में चिरकुंडा थाना पहुंचे। थाना प्रभारी रामजी राय से मिलकर आरोपी अंकित यादव, रोहित यादव, बोना, राजू की गिरफ्तारी की मांग की। क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया। थाना प्रभारी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इधर आरोपी युवक की मां ने बताया कि रात में कुछ लोग घर पर हमला कर दिया। मारपीट में घायल हुआ है। मौके पर कृष्ण लाल रुंगटा, निलेय गड्याण, प्रदीप अग्रवाल, श्याम गाडिया, राजकुमार जिंदल, अजय माधोगड़िया, निरंजन अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, सुनील हड्डा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।