मारपीट मामले में भाजपा व कांग्रेस समर्थकों पर केस दर्ज
झरिया के डीएवी स्कूल के पास मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसा हुई। भाजपा समर्थक काजल देवी ने शिकायत में कहा कि उनके घर पर हमला हुआ, जबकि कांग्रेस समर्थक प्रीतम रवानी ने भी मारपीट और...
झरिया, प्रतिनिधि। झरिया-बलियापुर स्टैंड के समीप डीएवी स्कूल में मतदान के बाद भाजपा एवं कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट एवं पत्थरबाजी मामले में घनुडीह ओपी में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। भाजपा समर्थक सुनील मंडल की पत्नी काजल देवी ने शिकायत में पुलिस को बताया कि बुधवार को वाहन संख्या 0045 नंबर के तीन वाहन हमारे घर के सामने खड़ी हुई। गाड़ी से प्रीतम रवानी, राहुल रवानी, विशाल रवानी, पंकज तिवारी, शेखर तिवारी, कारू पांडेय, बुधु रवानी के साथ 10-12 की संख्या में लोग घर पहुंचे। सभी लाठी डंडा एवं पिस्टल लिए थे। अचानक घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। हाथ में पिस्टल, तलवार, लाठी, डंडा लहराते हुए पूछा कि छोटू मंडल कहां है। बोलते हुए घर में घुस गए। हमने कहा कि वे घर पर नहीं है तो वे लोग घर के सभी कमरे में एक-एक कर खोजने लगे। कहा कि छोटू मंडल को जान से मारना है। इसे लेकर छोटू मंडल का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। काजल देवी पुलिस से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
वहीं कांग्रेस समर्थक प्रीतम रवानी ने भी घनुडीह ओपी में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद घर जा रहा था। तभी छोटू मंडल, उपेंद्र मंडल मेरे पास आया और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। मेरे गले से सोने का चेन छीन लिया। घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।