महुदा रेलवे पाइप लाईन शिफ्टिंग का कार्य ग्रामीणों ने तीन घंटा किया बाधित
महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि। महुदा, प्रतिनिधि।

महुदा। महुदा रेलवे द्वारा महुदा एवं तालगड़िया रेलवे स्टेशन के बीच नया रेल लाइन बिछाने को लेकर बुधवार को बारकी बस्ती के समीप महुदा रेलवे कॉलोनी जाने वाली पानी का पाइप लाइन को दूसरी जगह शिफ्टिंग करने पर बारकी बस्ती के ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। पाइप लाइन का काम कर रहे रेल कर्मियों द्वारा किया जा रहा काम ग्रामीणों ने बंद करवा दिया। सूचना पाकर महुदा रेलवे के आइओडब्लु दिनेश चंद्रा कार्य स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों की तरफ से बागड़ा मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो ने कहा कि रेलवे की तरफ जो पाइप महुदा गई है, उसी के एक प्वाइंट से यहां के ग्रामीणों की प्यास बुझ रही है।
एक हजार की आबादी वाला यह गांव इसी पानी से अपने घर के जरूरतों को पुरा कर रहा है। अगर पानी का पाइप लाइन अन्यत्र जगह शिफ्टिंग कर पानी बंद कर दिया तो गांव में हाहाकार मच जाएगा। लोगों को पानी लाने के लिए तीन किलोमीटर दूर दामोदर नदी जाना पड़ेगा। समस्याओं को सुनने के पश्चात आइओडब्लु दिनेश चंद्रा ने ग्रामीणों से कहा कि यह कार्य वरीय अधिकारी के आदेश पर किया जा रहा है। अगर आप लोगों को पानी की समस्या है तो आद्रा डीआरएम से मिलकर अपनी समस्या को बताये। डीआरएम के माध्यम से ही समस्या का समाधान हो सकता है। मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो ने सभी ग्रामीणों से बात कर डीआरएम से मिलने का निर्णय लिया। लगभग तीन घंटा काम बाधित रहने के बाद फिर से पाइप लाइन शिफ्टिंग कार्य शुरू कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।