कांड्रा के ग्रामीणों ने सड़क और पानी नही तो, वोट नही का दिया नारा
सिंदरी, प्रतिनिधि।सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी विधानसभा क्षेत्र गौशाला ओपी अंतर्गत केके बस्ती कांडरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को बस्ती में एक बैठक कर बस्
सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी विधानसभा क्षेत्र गौशाला ओपी अंतर्गत केके बस्ती कांडरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को बस्ती में एक बैठक कर बस्ती में सड़क की सुविधा नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया। महिलाओं ने बस्ती में पानी की सुविधा नहीं होने के कारण पानी के लिए वर्षों से झेल रही परेशानी का जिक्र किया। बैठक में संजू महतो, मुकेश महतो, विरेंद्र महतो, हिरण महतो, राजू महतो ने बताया कि बस्ती में सड़क निर्माण और पानी की सप्लाई के लिए वर्षों से जिला प्रशासन से अनुरोध किया जा रहा है। यहां तक कि सेल प्रबंधन से भी अनुरोध किया गया। परंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ। विवश होकर ग्रामीणों ने बैठक में सड़क और पानी की सुविधा के लिए मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया। बैठक में यशोदा देवी, राधिका देवी, माला देवी, आशा देवी, बीना देवी, बबीता देवी, गीता देवी, यशोदा देवी, राधिका देवी, माला देवी, आशा देवी, गीता देवी, गुलाबी देवी, अरुणा देवी, चंदन महतो, मुकेश महतो, सुजीत महतो, विरेंद्र महतो, हिरण महतो, बिरंची महतो, दिवाना, पर्सनल, देवकी पासवान, जोशना देवी, राजू महतो व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।