कचरा डंपिंग व रिसाइकिलिंग प्लांट के विरोध में उतरे ग्रामीण
धनबाद प्रखंड के पांडरकनाली पंचायत में संभावित कचरा डंपिंग और रिसाइक्लिंग प्रोजेक्ट के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। सीओ विकास आनन्द ने 9 मई तक आपत्ति दर्ज कराने का नोटिस जारी किया। ग्रामीणों...

पुटकी, प्रतिनिधि । नगर निगम के धनबाद प्रखंड के पांडरकनाली पंचायत की जमीन संभावित कचरा डंपिंग व रिसाइक्लिंग प्रोजेक्ट बनाने की पहल पुन: शुरू होते ही ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं। पुटकी के सीओ विकास आनन्द ने जमीन पर संभावित नगर निगम के काम पर आपत्ति नौ मई तक दर्ज कराने की सूचना जारी की है। पूर्व प्रमुख व जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि भानु प्रताप ने आरोप लगाया कि सीओ ने गोपनीय नोटिस जारी किया है। प्रतिनिधियों आरोप लगाया कि सीओ ने प्रखंड, पंचायत या किसी भी जनप्रतिनिधियों को इससे अवगत नहीं कराया। पूर्व प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप, मुखिया मनोज सिंह, मुखिया रमेश सिंह, मुखिया चमेली देवी , मुखिया प्रतिनिधि विकास चौधरी, पुटकी चैंबर के अध्यक्ष मुर्तजा अंसारी, महासचिव हीरा शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश पासवान ने संयुक्त रूप से सियालगुदरी पंचायत भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नगर निगम का कचरा ग्रामीण क्षेत्र किसी कीमत पर गिराने नहीं देंगे।
नगर निगम खुद के क्षेत्र की जमीन पर प्लांट नहीं बनाकर पंचायत की ऐसी जमीन पर प्लांट लगाने में जुटा है। नगर निगम तीन-चार साल पहले भी ऐसा प्रयास कर चुका है। पूर्व प्रमुख भानु प्रताप ने कहा कि जिस स्थल को कचरा डंपिंग व रिसाइक्लिंग के लिए चयनित किया गया है उसके निकट पीएचइडी का जल संग्रह व आपूर्ति पंप हाउस, बच्चों का प्ले ग्राउंड, स्कूल के अलावा बगल में भी घनी आबादी है। प्लांट बनने से लोगों को जीवन प्रभावित होगा। प्रदूषण फैलेगा। निकट एक जोरिया बहती है जिसका पानी सियालगुदरी, पांडरकनाली, चिरुडीह, टेटिंगबाद, कारीटांड़ आदि गांवों के लोग जीवन यापन में प्रयोग करते हैं। गर्भूडीह में एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जोरिया पर प्रस्तावित है। ऐसे में कचरा प्लांट पूरे व्यवस्था को प्रभावित करेगा। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर निगम पर आरोप लगया कि 10 वर्ष हो गए पर जिला प्रशासन व ननि एक कचरा प्रबंधन का स्थल नहीं खोज पाया। बार-बार पंचायत में जगह खोज रहा है। नगर निगम के कचड़ा को पंचायत क्षेत्र में डंपिंग नहीं होने दिया जाएगा। ननि को बलियापुर के रघुनाथपुर में भी विरोध का सामना करना पड़ा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान, सोनू यादव, राजनंदन रजक, जनक सिंह चौधरी, रमेश सिंह चौधरी, हीरालाल रजक, गोलक सिंह चौधरी, उदय चौधरी आदि मौजूद थे। उक्त जमीन संबंधित मामले में आपत्ति के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है। प्लांट संबंधित जो भी कार्रवाई होगी वह नगर निगम द्वारा किया जाएगा। विकास आनंद, सीओ, पुटकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।