Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsVillagers Protest Against Hilltop Outsourcing Project in Sijua Coal Mine Area

परियोजना विस्तारीकरण करने पहुंचे प्रबंधकीय टीम का हुआ विरोध

सिजुआ के मोदीडीह कोलियरी में हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के शुरू होने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। उनका कहना है कि तेतुलमुड़ी डिनोबली बस्ती के रैयतों की समस्याओं का समाधान होने तक काम शुरू नहीं होना...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 Oct 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

सिजुआ। प्रतिनिधि सिजुआ एरिया के मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप नामक आउट सोर्सिंग के तेतुलमुड़ी पैच शुरू कराने बुधवार को प्रबंधकीय टीम पहुंची। टीम के पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक तेतुलमुड़ी डिनोबली बस्ती के रैयतों की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तब तक परियोजना विस्तारीकरण का काम शुरू होने दिया जाएगा। इस बीच सिजुआ क्षेत्र के एजीएम केके सिंह ने ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण महिलाएं अपने जिद पर अड़ी रही। उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सिजुआ जीएम को पत्र भेजकर शीघ्र समाधान करने को कहा है। वहीं धनबाद सांसद ढुलू महतो ने दूरभाष पर कहा कि पहले वे ग्रामीणों के साथ वार्ता करे उसके बाद काम शुरू करे‌ं। जबकि प्रबंधकीय टीम का कहना था कि फिलहाल सर्वे का काम चल रहा है उसमें व्यवधान उत्पन्न नहीं करें। ग्रामीणों के विरोध के बाद टीम वापस लौट गई। ग्रामीणों ने कहा कि विस्थापन को लेकर एक समय निर्धारित करें व त्रिपक्षीय वार्ता सुनिश्चित करें। पूर्व में लंबित मामले का निदान करें। उसके बाद ही काम करने दिया जाएगा।टीम में एजीएम के अलावा मोदीडीह कोलियरी मैनेजर दशरथ सिंह, क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी आशुतोष कुमार, कोलियरी सर्वेयर संजीव कुमार शामिल थे। ग्रामीणोंविरोध करने वालों में विष्णु महतो, रवि कुमार महतो, दीपक महतो, सुधीर महतो, बाबूलाल महतो,चंदू महतो, कविता देवी, सुनीता देवी, पुष्पा देवी,कोमल देवी आदि उपस्थित थे। चित्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें