पंचेत में सोलर प्लांट निर्माण को ग्रामीणों ने रोका
कहा- हमलोग जमीन डीवीसी डैम निर्माण के लिए दिए थे अपनी रैयती जमीन को डीवीसी

पंचेत, प्रतिनिधि। डीवीसी व एनटीपीसी के ज्वाइंट वेंचर की ओर से पंचेत जीरो प्वाइंट में सोलर प्लांट निर्माण को ग्रामीणों ने सोमवार को रोक दिया। जेसीबी मशीन चलाने नहीं दिया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में विरोध प्रदर्शन किया। डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जमीन हमारी मर्जी तुम्हारी नहीं चलेगी आदि नारे लगा रहे थे। सीओ और स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनके अधिकार के लिए सकारात्मक निर्णय नहीं होता है, सोलर प्लांट का निर्माण बंद किया जाए। कहा कि इससे पहले भी चोरी छिपे निर्माण का प्रयास किया था। उस समय भी प्रबंधन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। कहा कि हमारे पूर्वजों ने डीवीसी डैम निर्माण के लिए अपनी रैयती जमीन दिया है लेकिन आज हक और अधिकारी के लिए विस्थापितों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। कहा कि कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन के बाद भी विस्थापित ग्रामीणों के पक्ष में सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोलर प्लांट लगने से पंचेत व आसपास के मछुआरों के समक्ष रोजी-रोटी संकट उत्पन्न हो जाएगा। डैम का पानी भी प्रभावित होगा। सोलर प्लांट के नाम पर प्राकृतिक सौन्दर्यता को बर्बाद किया जा रहा है। कहा कि डीवीसी ने आज तक विस्थापितों को सिर्फ छलने का काम किया है। आज भी न्याय के लिए वे दर-दर भटक रहे हैं। उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं है। घरों में नियमित पीने का शुद्ध पानी नहीं मिलता है। कहा कि डीवीसी रैयतों के खाली पड़े जमीन को वापस कर दें लेकिन यहां किसी भी कीमत पर सोलर प्लांट लगने नहीं दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।