Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsVillagers Catch Motorcycle Thief in Nirsa Police Recover Stolen Bikes

ग्रामीणों ने बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ा, भेजा गया जेल

आरोपी की निशानदेही पर दो बाइक बरामद मौके से एक अन्य आरोपी साजिद फरार

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 27 Nov 2024 02:10 AM
share Share
Follow Us on

मैथन, प्रतिनिधि। निरसा बेनागोड़िया के ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बाइक चोरी के आरोपी को रंगेहाथ पकड़ कर निरसा पुलिस को हवाले कर दिया। मौके से पुलिस ने दो बाइक भी जब्त किया है। एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने मंगलवार को मैथन कार्यालय में इसकी जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपी अब्दुल्ला गिरिडीह खुर्द का रहने वाला है। घटना में उसके साथ साजिद भट्ठ नामक आरोपी भी शामिल था, जो मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी अब्दुल्ला से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है। वह निरसा क्षेत्र में कई बाइक चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। फरार साजिद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित जगहों पर तलाश कर रही है और बहुत जल्द वह पुलिस के गिरफ्त में होगा। मौके पर निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें