Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादVillage Vigilantes Beat Up Three Youths for Love Affair in Beganaria Police Intervene

बेगनरिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी सहित तीन की पिटाई

दक्षिणी टुंडी के बेगनरिया गांव में प्रेम प्रसंग के चलते तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा और पीटा। पुलिस ने उन्हें छुड़ाया, लेकिन स्थानीय मुखिया ने मामले का पंचायती निपटारा कराने का सुझाव दिया। आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 8 Sep 2024 08:11 PM
share Share

टुंडी प्रतिनिधि दक्षिणी टुंडी के बेगनरिया गांव में प्रेम प्रसंग में करमाटांड के तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई की। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाया। तीनों को थाना ला रहे थे परंतु स्थानीय मुखिया ने मामले में पंचायती कर मामले का निपटारा कर लेने की बात पुलिस से कही। इसके बाद पुलिस ने तीनों युवक को मुखिया के जिम्मे लगा कर लौट गई। घटना शनिवार की रात की थी। दिनभर पंचायती के बाद आर्थिक जुर्माना कर मामले का निष्पादन किया गया।

दक्षिणी टुंडी बेगनरिया गांव में एक युवक का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक अपने दो साथियों के साथ शनिवार को बेगनरिया गांव पहुंचा। प्रेमी शराब पीकर अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार अंधेरे में युवती के साथ बातचीत करते देख ग्रामीण भड़क गए और खदेड़कर करमाटांड के सोमरा किस्कू को पकड़ा। उसके दो साथी शिवनाथ हांसदा और दीपचंद हासंदा भागने में सफल रहे।

---

प्रेमी का पिता पहुंचा गांव वालों के साथ

ग्रामीणों ने रात भर सोमरा को बांधे रखा। सुबह सोमरा के पिता किशुन किस्कू करमाटांड़ से 40-50 आदमी के साथ पहुंचे और अपने बेटे को निर्दोष बताया। कहा कि शराब पीने यहां आया था और अधिक नशा होने के कारण वह पकड़ा गया। उसका उस लड़की से कोई लेना देना नहीं था। उसके बाद वहां पंचायती बैठाई गई और रात को फरार दोनों युवक को भी लाया गया। पंचायती के दौरान ही जब बेगनरिया के लोग तीनों युवक की पिटाई करने लगे। तब करमांटांड के लोगों ने विरोध किया और तब तक टुंडी पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीनों युवकों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। तब स्थानीय मुखिया ने अपने ऊपर जिम्मेवारी लेते हुए पंचायती कर मामले का निपटारा कराया। आर्थिक दंड के बाद मामला सलटाया गया। इस दौरान स्थिति काफी तनावपूर्ण थी, परंतु समय पर पुलिस पहुंच कर मामला शांत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख