बाघमारा में मनाया गया वीर बाल दिवस
बाघमारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस का आयोजन हुआ। प्राचार्य संतोष कुमार झा ने गुरु गोबिंद सिंह और उनके चारों पुत्रों के बलिदान को याद किया। उन्होंने बताया कि इन महान व्यक्तियों ने...
बाघमारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में गुरुवार को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार झा ने कहा कि सिखों श्री गुरु गोबिंद सिंह ने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया और उनके चारों पुत्रों ने भी मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। गुरु गोविंद सिंह तथा उनके चारों पुत्रों ने अपनी बहादुरी व आदर्शों से लाखों लोगों को ताकत दी थी। उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया। मौके पर आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय, सुभाष चौधरी, राजेश कुमार, नवीन कुमार मिश्रा, अनिल मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।