Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsVandalism at Kali Temple Statue Damaged and Jewelry Stolen in Nirsa

निरसा में मां काली की प्रतिमा तोड़ी, जेवर चोरी

निरसा के पांड्रा मोड़ स्थित काली मंदिर में हुई घटना पुलिस ने मंदिर को

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 19 Nov 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on

निरसा, प्रतिनिधि। निरसा के पांड्रा मोड़ स्थित काली मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने रविवार की देर रात क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही गहनों की चोरी भी कर ली। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रजत मणि बाखला, निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, एमपीएल ओपी प्रभारी अजय कुमार पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मंदिर के समक्ष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मंदिर के गेट को बंद कर दिया गया है व मंदिर में किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा। असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। इस संबंध में मंदिर के पुजारी बेगू ठाकुर ने एमपीएल ओपी में शिकायत दर्ज की है।

बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह रविवार की रात मंदिर में पूजा कर रात की आरती कर मंदिर के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था व पुजारी अपने घर चले गए। सोमवार की सुबह जब पुजारी मंदिर का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा की मां काली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त है व मां के हाथ से चांदी के कंगन व नाक का सोने का नथिया गायब है। उन्होंने मामले की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी। घटना की खबर होते ही आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पुजारी के आग्रह पर मंदिर का मेन गेट को बंद करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें