Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsVan Stolen from Local Market in Topchanchi Last Seen in Dhanbad via GPS
लोको बाजार से टाटा इंट्रा वैन चोरी
गोमो। तोपचांची थाना क्षेत्र के स्थानीय लोको बाजार स्थित आर इंटरप्राईजेज की इंट्रा वी-10 वैन रविवार की रात चोरी हो गई। सोमवार सुबह खोजबीन की गई। लेकिन वैन में लगे जीपीएस से गाड़ी का आखिरी लोकेशन धनबाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 27 Aug 2024 01:27 AM
गोमो। तोपचांची थाना क्षेत्र के स्थानीय लोको बाजार स्थित आर इंटरप्राईजेज की इंट्रा वी-10 वैन रविवार की रात चोरी हो गई। सोमवार सुबह खोजबीन की गई। लेकिन वैन में लगे जीपीएस से गाड़ी का आखिरी लोकेशन धनबाद में देखा गया। आर इंटरप्राईजेज के संचालक मनीष कुमार ने सोमवार शाम तोपचांची थाने में लिखित शिकायत दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।