नवरात्र पर भी वैष्णो देवी और कामाख्या की ट्रेनें नहीं हुईं शुरू
अगले 10 दिनों में नवरात्र शुरू होने वाला है। लेकिन अभी तक रेलवे बोर्ड ने वैष्णो देवी और कामाख्या पहुंचाने वाली ट्रेनों को दोबारा पटरी पर उतारने की...
धनबाद मुख्य संवाददाता
अगले 10 दिनों में नवरात्र शुरू होनेवाला है, लेकिन अभी तक रेलवे बोर्ड ने वैष्णो देवी और कामाख्या पहुंचाने वाली ट्रेनों को दोबारा पटरी पर उतारने की घोषणा नहीं की। धनबाद होकर चलनेवाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस और रांची-कामाख्या एक्सप्रेस के चलने का धनबादवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस साल 13 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहा है। धनबाद से हजारों लोग नवरात्र के पावन मौके पर वैष्णो देवी जाते हैं। कामाख्या जाने वालों की संख्या भी हजारों में है। कोरोना के कारण एक साल से दोनों रूटों की ट्रेनें बंद हैं। हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस को भी अभी तक नहीं चलाया गया है। लिहाजा धनबाद से जम्मू या कामाख्या जाने के लिए एक भी ट्रेन का विकल्प नहीं है। ऐसे में माता के भक्त चिंतित हैं। चाह कर भी वे नवरात्र पर माता दरबार जाने की योजना नहीं बना पा रहे हैं।
बोर्ड ने 10 अप्रैल तक 90 प्रतिशत ट्रेन चलाने का दिया है आदेश
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को पत्र लिख कर 10 अप्रैल तक 90 प्रतिशत ट्रेनों को पटरी पर उतारने का निर्देश दिया था। ईस्टर्न रेलवे और साउथ इस्टर्न रेलवे जम्मूतवी और कामाख्या की ट्रेन चलाने का प्रस्ताव कई बार बोर्ड को भेज चुका है लेकिन इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी नहीं मिल पा रही है। रेल सूत्रों के अनुसार दोनों ट्रेनों में नवरात्र के दौरान 170 प्रतिशत तक बुकिंग रहती है।
मैहर व विंध्याचल की ट्रेनों में बुकिंग की होड़
नवरात्र में धनबादवासी मैहर और विंध्याचल भी मैया के दर्शन को जाते हैं। इन दोनों स्टेशनों पर जानेवाली ट्रेनों में नवरात्र के दौरान बुकिंग की होड़ लगी हुई है। धनबाद होकर मैहर तक जाने वाली मुंबई मेल स्पेशल और शिप्रा में सेकंड सीटिंग व सेकेंड एसी को छोड़ किसी भी श्रेणी में नवरात्र के दौरान सीट खाली नहीं है। हालांकि विंध्याचल तक जाने वाली हावड़ा-आगरा कैंट स्पेशल और हावड़ा-ग्वालियर स्पेशल में पर्याप्त सीट खाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।