धनबाद में वैक्सीन की किल्लत दूर
पिछले तीन दिनों से कोरोना वैक्सीन की किल्लत झेल रहे धनबाद के लिए राहत भरी खबर है। पाकुड़ और दुमका से धनबाद को 9000 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन मिली...
धनबाद वरीय संवाददाता
पिछले तीन दिनों से कोरोना वैक्सीन की किल्लत झेल रहे धनबाद के लिए राहत भरी खबर है। पाकुड़ और दुमका से धनबाद को 9000 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन मिली है। पाकुड़ ने धनबाद को 5000 डोज और दुमका ने 4000 डोज वैक्सीन भेजी है। इसके अलावा मंगलवार को टीकाकरण के बाद जिला में 1645 डोज वैक्सीन शेष बची है। यानी जिला में वैक्सीन का स्टॉक 10645 डोज हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार इस वैक्सीन से अगले 2-3 दिनों तक जिले में आसानी से कोरोना टीकाकरण अभियान चलेगा। इस दौरान राज्यस्तर से जिला को वैक्सीन आपूर्ति की पूरी संभावना है।
को-वैक्सीन 2030 डोज बचा
10645 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन के अलावा जिले में सोमवार की शाम तक 2030 डोज को-वैक्सीन का स्टॉक बचा था। यह वैक्सीन दूसरे डोज के लिए रिजर्व है। इसका इस्तेमाल एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) के पीजी ब्लॉक स्थित कोरोना टीकाकरण केंद्र पर लोगों को टीका का दूसरा डोज देने के लिए किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह जिले में 2050 डोज को-वैक्सीन थी। एसएनएमएमसीएच में 20 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया।
आज 50 केंद्रों पर लगेगा टीका
वैक्सीन की किल्लत दूर होने के बाद जिला में 21 टीकाकरण केंद्र बढ़ा दिए गए हैं। मंगलवार को जिले के मात्र 29 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। बुधवार को 50 केंद्रों पर लोगों को टीका लगाया जाएगा।
आज यहां लगेगा कोरोना का टीका
धनबाद: सदर अस्पताल, भूली शिवपुरी, यूपीएचसी कनकनी, मटकुरिया, सियालगुदरी, बरमसिया, जोगता, सेंट्रल हॉस्पिटल, पीएमसीएच (सिर्फ को-वैक्सीन का दूसरा डोज)
बाघमारा: सीएचसी बाघमारा, मलकेरा साउथ, कंचनपुर, जोगता
टुंडी: सीएचसी टुंडी, मनियाडीह, कमारडीह, रघुनाथपुर, कटनिया, लोहारडीह
बलियापुर: सीएचसी बलियापुर, पलानी पंचायत भवन, ढांगी, प्रधानखंता, जगदीशपुर, सालपातरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेड़ा नियामतपुर, पहाड़पुर
गोविंदपुर: सीएचसी गोविंदपुर, बिराजपुर यूसीसी, पंचायत भवन बागसुमा, पंचायत भवन जियलगोड़ा, पंचायत भवन आसानबनी, हेल्थ वेलनेस सेंटर खरिकाबाद
तोपचांची: सीएचसी तोपचांची, सिंगडाहा पंचायत भवन, एपीएचसी गोमो, मदैयडीह, हरिहरपुर
झरिया: सीएचसी झरिया, यूपीएचसी राजबाड़ी, गुजराती यूसीसीएच विद्यालय, यूपीएचसी डिवाडीह, बरारी
निरसा: निरसा पॉलीटेक्निक, पीएचसी चिरकुंडा, पंचायत भवन पांड्रा वेस्ट, पंचायत भवन कलियासोल, पंचायत भवन एग्यारकुंड उत्तर, पीएचसी बेनागड़िया-1
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।