Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादUnveiling of Binod Babu s Statue at BBMKU Dhanbad Set for January

बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण जनवरी में कराने की तैयारी

धनबाद के बीबीएमकेयू के मेन कैंपस भेलाटांड़ में बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण जनवरी में होगा। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रतिमा के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 22 Nov 2024 02:05 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद के मेन कैंपस भेलाटांड़ में लगी बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण जनवरी में कराने की तैयारी है। गुरुवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में विवि अधिकारियों समेत अन्य की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेन कैंपस भेलाटांड़ में लगी प्रतिमा के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराएं। प्रतिमा के ऊपर अभी तक छतरी भी नहीं लगी है।

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल, मुख्यमंत्री से समय लेने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। प्रतिमा का अनावरण पूरी भव्यता के कारण करने को कहा गया है। विवि की ओर से गठित कमेटी का अध्यक्ष पूर्व रजिस्ट्रार डॉ कौशल कुमार को बनाया गया है। बताते चलें कि बिनोद बाबू की प्रतिमा लंबे समय से उद्घाटन के इंतजार में है। आजसू छात्र संघ की ओर से इस संबंध में कई बार आवाज उठाते आंदोलन भी किया। विवि ने अब मूर्ति अनावरण की प्रक्रिया के लिए कवायद तेज कर दी है। मौके पर रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, डॉ कौशल कुमार, डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ दिलीप कुमार गिरि समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें