क्रेडो पब्लिक स्कूल में बच्चों ने कागज पर रंगों से उकेरी कल्पना
धनबाद में क्रेडो वर्ल्ड स्कूल ने 'इंक एंड इमेजिनेशन' नामक एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य रचनात्मकता को उजागर करना था। विजेताओं को नकद...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद में एक अनूठी ड्राइंग प्रतियोगिता इंक एंड इमेजिनेशन का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें हर उम्र के कुल 350 प्रतिभागियों ने अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता ने कलाप्रेमियों को अपनी कल्पना के रंग भरने का अवसर प्रदान किया।
प्रतियोगिता को पांच समूहों में विभाजित किया गया था। हर समूह के लिए अलग-अलग विषयवस्तु तय किए गए थे। सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में शिवशंकर धर बतौर जज शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों के भीतर छिपी रचनात्मकता को उजागर करना था। क्रेडो वर्ल्ड स्कूल ने इस प्रतियोगिता के जरिए कला को बढ़ावा देने और सामुदायिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने की पहल की। विजेता को 2000, उपविजेता को एक हजार और तीसरा स्थान पर 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
------------
प्रतियोगिता का परिणाम
ग्रुप ए: स्वाति कुमारी, किड्स गार्डन स्कूल
ग्रुप बी: नव्या कुमारी, दिल्ली पब्लिक स्कूल
ग्रुप सी: आयुष साह, दिल्ली पब्लिक स्कूल
ग्रुप डी: दीक्षा दीप, कार्मेल स्कूल, धनबाद
ग्रुप ई: किका सामधर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।