Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsUnion Bank of India Launches Nationwide MSME Outreach Campaign in Dhanbad
यूनियन बैंक ने 25 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए
धनबाद में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्घाटन पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह और पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया। 400 से अधिक उद्यमियों और संगठनों...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 7 March 2025 05:47 AM

धनबाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार से देशव्यापी मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान की शुरुआत की। उद्घाटन पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह व पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की। मौके पर दीपमाला लकड़ा, क्षेत्र प्रमुख, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद, अमरेश सिंह, उदय प्रताप सिंह थे। इस अवसर पर 400 से अधिक उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य संगठनों ने भाग लिया। बैंक ने कुल ₹25 करोड़ राशि की ऋण स्वीकृत की। मौके पर बैंक के प्रबंधक उमेश चंद्र, आनंद कुमार, सोनल गौतम, अरविंद कुमार सिंह, अनिल कुमार एवं धनबाद के अन्य सारे शाखा प्रमुख उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।