Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTwo Youths in Sadhu Disguise Arrested in Sindri for Alleged Sorcery

सिंदरी के रोहडाबांध में दो साधु वेष धारियों को लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा

सिंदरी के आरएनटाइप कॉलोनी में दो युवकों को साधु के वेश में लोगों ने झाड़ फूंक के आरोप में पकड़ा। कॉलोनी के निवासियों ने उन्हें पीटा और पुलिस ने उन्हें छुड़ाया। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 1 Jan 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी के रोहड़ाबांध स्थित आरएनटाइप कॉलोनी से मंगलवार को साधु के वेश में आए दो युवकों को कॉलोनी के लोगों ने झाड़ फूंक के आरोप में पकड़ लिया। उनकी पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना मिलते ही वह आरएनटाइप कॉलोनी में पहुंची और लोगों के कब्जे से छुड़ाकर थाना ले आयी। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि दोनों साधु चावल देकर पैसा मांग रहे थे। एक आदमी के घर चावल देकर गए। साधुओं के निकलते ही उस घर की बेटी बेहोश हो गई। उस लड़की को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। साधु वेशधारी दोनों युवक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से आए हैं। पुलिस को बताया कि वे लोग पत्थर बेचते हैं। जादू टोना नहीं करते हैं। गलत फहमी में लोगों ने हमें पकड़ कर पिटाई कर दी। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दोनो साधु वेश धारी पुलिस के संरक्षण में हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें