Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTwo corona infected killed in Cathlab 39 s death

कैथलैब में भर्ती दो कोरोना संक्रमित की मौत

मेडिकल कॉलेज के कैथलैब कोविड केयर सेंटर में भर्ती दो करोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज जामाडोबा निवासी 65 वर्षीया महिला थीं। 30 मार्च को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 5 April 2021 03:44 AM
share Share
Follow Us on
कैथलैब में भर्ती दो कोरोना संक्रमित की मौत

धनबाद वरीय संवाददाता

मेडिकल कॉलेज के कैथलैब कोविड केयर सेंटर में भर्ती दो करोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज जामाडोबा निवासी 65 वर्षीया महिला थीं। 30 मार्च को इन्हें इलाज के लिए कैथलैब में भर्ती कराया गया था। शनिवार की शाम इनकी मौत हो गई। ये शुगर की मरीज थीं और इन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके अलावा रविवार की सुबह गोमो निवासी 66 वर्षीय कोरोना संक्रमित वृद्ध की भी मौत हो गई। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 31 मार्च को उन्हें कैथलैब में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार इन दोनों मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। यहां आईसीयू में इलाज चल रहा था। काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इन दो लोगों की मौत के साथ जिला में कोरोना संक्रमित की मौत का आंकड़ा 119 (राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार 120) हो गया है। इस महीने चार लोगों की मौत हुई है। इसमें तीन की मौत कैथलैब में और एक की मौत रिम्स रांची में हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें