Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTwo Cattle Thieves Caught in Dhanbad Locals Hand Them Over to Police
जयप्रकाश नगर से दो मवेशी चोर धराए
धनबाद के जयप्रकाश नगर में गुरुवार रात दो मवेशी चोरों को पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उन्हें पकड़कर धनबाद थाने को सौंप दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 17 Jan 2025 03:50 PM
धनबाद। जयप्रकाश नगर से गुरुवार की देर रात दो मवेशी चोर पकड़े गए। स्थानीय लोगों ने पकड़कर दोनों को धनबाद थाने को सौंप दिया। दरअसल जयप्रकाश नगर रोड में दो संदिग्ध लोगों को गुरुवार की रात देखा। कुछ लड़कों ने उनसे पूछताछ शुरू की तो दोनों भागने लगे। लोगों ने खदेड़ कर दोनों को धर दबोचा। उनके पास से मवेशी बांधने वाली रस्सी बरामद की गई। संदेश जताया कि दोनों मवेशी चोरी करने आए थे। चोर पकड़े जाने पर जयप्रकाश नगर गली नंबर एक के पास भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों वासेपुर के रहनेवाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।