जोड़ापोखर के ट्रक चालक की गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में मौत
जोड़ापोखर । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा आजादनगर निवासी व ट्रक ड्राइवर विकास यादव की मौत सड़क दुर्घटना में गिरिडीह अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में हो गई है
धनबाद, जोड़ापोखर, हिटी। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा आजाद नगर निवासी व ट्रक ड्राइवर विकास यादव की मौत सड़क दुर्घटना में गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में हो गई है। गिरिडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि विकास नंदू सिंह ट्रक पर सीमेंट भागा रेलवे रैक से लोड कर देवघर गया था। जहां शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह हादसे का शिकार हो गया। गांडेय-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ गांव के पास शुक्रवार अहले सुबह लगभग तीन बजे विकास की अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित एक घर की दीवार तोड़कर घर में घुस गई। घर में घुसने के कारण स्टेयरिंग में फंस कर ही ट्रक चालक विकास की मौत हो गई। स्टेयरिंग में फंसे मृत चालक का शव काफी मशक्कत के बाद लगभग सात घंटे के बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे निकाला गया।
ट्रक जिस घर में घुसा उस घर के लोग बाल-बाल बचे। घर में रखे पलंग, चौकी, कुर्सी सहित अन्य सामग्री टूटकर नष्ट हो गई। घुमावदार मोड़ के कारण ट्रक बेकाबू होकर बेलाटांड़ गांव स्थित टोपन यादव व नेपाल यादव के घर की दीवार को तोड़कर अंदर घुस गया। हालांकि घर के सभी सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।