चलती गाड़ी से चालक कूदकर भाग निकला
बरवाअड्डा के जीटी रोड कल्याणपुर के समीप एक ट्रक चालक चलती ट्रक से कूदकर भाग गया। ट्रक ने एक व्यक्ति को धक्का मारने के बाद स्कार्पियो को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गया। पुलिस ने...

बरवाअड्डा। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड कल्याणपुर के समीप देर रात ट्रक संख्या जेएच10बीबी 4083 के चालक चलती से कुद कर भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक धनबाद से जीटी रोड आने के दौरान बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति को धक्का मार भाग रहा था। इस क्रम लोगों बरवाअड्डा थाना को सूचित करते हुए ट्रक का पीछा किया और किसान चौक के समीप रोड में स्कार्पियो खड़ा कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक चालक ने स्कार्पियो को धक्का मारते हुए तेज गति से राजगंज की ओर भागने लगा। ट्रक चालक कल्याणपुर के समीप चलती ट्रक से चालक कूद कर भागने में सफल रहा। वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर कर बिजली पोल से टकरा गया और ट्रक रुक गया। घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहूंच कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।