Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTruck and Bolero Collision at Rahul Chowk Katraj Local Residents Demand Signage
ट्रक के धक्के से बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 2 April 2025 05:59 AM

कतरास। राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क के राहुल चौक पर मंगलवार को एक ट्रक व बोलरों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें बोलरों वाहन का बांया हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि ट्रक राजगंज की ओर से आ रही थी, जबकि बोलरों वाहन बाघमारा हीरक रोड की ओर से आ रहा था। घटना के बाद ट्रक व बोलेरो वाहन चलते बने। बता दें कि आए दिन राहुल चौक पर सड़क दुर्घटना घटते रहती है। स्थानीय लोगों ने राहुल चौक पर दिशा-निर्देश बोर्ड लगवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।