नालंदा ग्रीन सिटी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
धनबाद बलियापुर रोड पर नालंदा ग्रीन सिटी के निवासियों ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर हत्या के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि यह मानवता की हत्या है। वक्ताओं ने...

धनबाद बलियापुर रोड स्थित नालंदा ग्रीन सिटी के लोगों ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। वक्ताओं ने कहा कि धर्म पूछकर पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई। यह मानवता की हत्या है। भारत सरकार को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। कार्यक्रम में सुधीर कुमार कश्यप, नीरज कुमार, अजय कुमार, राजेश सिंह, बिजन कुमार सिंह, सूजन सिंह, संजीव झा, एपी सिंह, अमित कुमार, महेश बरनवाल, सुमित कुमार साव, दीपक कुमार शर्मा, अजय अग्रवाल, रतनलाल महतो, सुबोध बरनवाल, संजीत मंडल , अशोक पांडेय, सुभद्रा झा, स्नेहा सिंह, नूतन कश्यप, सीया गुप्ता, रेखा, हर्षिता सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।