तेतुलमुड़ी मौजा के 54 एकड़ 82 डिसमिल जमीन अधिग्रहण को लेकर हुई त्रिपक्षीय वार्ता
सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी के तहत तेतुलमुड़ी बस्ती में परियोजना के विस्तार के लिए 54 एकड़ जमीन अधिग्रहण पर वार्ता हुई। ग्रामीणों ने हंगामे के बाद वार्ता का बहिष्कार किया, जबकि बीसीसीएल...
सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अन्तर्गत तेतुलमुड़ी बस्ती में संचालित परियोजना के विस्तार के लिए तेतुलमुड़ी मौजा के 54 एकड़ 82 डिसमील जमीन अधिग्रहण को लेकर मंगलवार को कोलियरी परिसर में पुटकी सीओ की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें तेतुलमुड़ी मौजा के रैयत, बीसीसीएल के अधिकारी व जोगता पुलिस शामिल थे। हो हंगामे के बाद ग्रामीण वार्ता का बहिष्कार कर बाहर चले गये। वार्ता में ग्रामीण पक्ष से मनोज महतो, सुरेश महतो, ग्रामीण विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष सुदामा महतो, बीसीसीएल की ओर से एजेंट संजोय नंन्दा, मैनेजर दशरथ सिंह, भुसम्पदा पदाधिकारी बृज बिहारी सिंह के आलावे जोगता थानेदार राजेश कुमार शामिल थे। वार्ता में बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि उक्त सभी रैयतों का जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है। मंत्रालय से अधिग्रहण किए गए जमीन के बदले 298 करोड़ की मंजूरी मिली है। सभी रैयत अपनी जमीन संबंधित कागजात क्षेत्रीय स्तर पर जमा करें, ताकि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पुरा किया जा सकें। जिसका विरोध रैयतों ने किया। रैयतों ने कहा कि अधिग्रहित भूमि की सूची पहले रैयतो को उपलब्ध कराया जाय। इसके बाद ही परियोजना का कार्य होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि तत्कालीन अंचल अधिकारी की उपस्थिति में वार्ता हुई थी कि परियोजना के प्रारम्भ होने के दौरान ही सभी रैयतों को मुआवजा के साथ पुनर्वास करा दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमलोगों ने जब रैयतो की सूची मांगी तो बीसीसीएल अधिकारियों ने उपलब्ध नहीं कराया। इसके बाद हमलोगों ने वार्ता का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
सूची के लिए भू सम्पदा अधिकारी को निर्देश दिया गया है-सीओ
पुटकी अंचल के सीओ विकास आनंद ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन के आग्रह पर ग्रामीण तथा बीसीसीएल की संयुक्त बैठक बुलाई गयी थी। जिसमें दोनो पक्षों ने अपनी अपनी बातों को रखा। बीसीसीएल की ओर से रैयत ग्रामीणों के अधिग्राहित जमीन की सूची उपलब्ध कराया गया। किंतु ग्रामीणों ने सूची पर आपति जताते हुए नाम के साथ नोटिस की मांग की। जिसे बीसीसीएल ने भी मान लिया है। इसके लिए बीसीसीएल सिजुआ एरिया को नाम के साथ नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया है।
वर्जन
वार्ता काफी सौहार्दपूर्ण रहा। तेतुलमुड़ी मौजा के रैयतों ने वन बाई वन नोटिस देने की अपनी मांग को वार्ता में रखा। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। दो से तीन दिन में भूमि अधिग्रहण की लिखित नोटिस सभी ग्रामीणों को दे दी जाएगी।
संजोय नंदा, पीओ, मोदीडीह कोलियरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।