परिवहन विभाग ने की स्कूली प्राइवेट वाहनों की जांच
धनबाद में डीएवी पब्लिक स्कूल बरोरा के बाहर परिवहन विभाग ने शुक्रवार को स्कूली वाहनों की सघन जांच की। जांच में 11 टाटा मैजिक वाहनों पर ऑनलाइन चालान काटा गया और 83,500 रुपये का फाइन लगाया गया। कई वाहनों...

बरोरा। धनबाद डीटीओ के निर्देश पर डिस्टिक रोड सेफ्टी मैनेजर (परिवहन विभाग) सुनील कुमार ने शुक्रवार की दोपहर डीएवी पब्लिक स्कूल बरोरा के मुख्य द्वार स्कूली बच्चे बैठे प्राइवेट वाहनों की सघन जांच की। जांच में डीएवी बरोरा के छात्र-छात्रा बैठे 11 टाटा मैजिक वाहन पर ऑनलाइन चालान काटा गया। वहीं बरोरा थाने के समीप से गुजर रही डिनोबिली चन्द्रपुरा स्कूल के बच्चे बैठे एक मैजिक वाहन पर ऑनलाइन चालान काटा गया। 12 टाटा मैजिक सवारी वाहनों पर 83 हजार 500 रुपए फाइन लगाया गया है। वाहनों के रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, सेफ्टी बेल्ट, खिड़की में सेफ्टी जाली समेत विभिन्न सुरक्षा की जांच की गई। कई वाहनों में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे सवार पाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।