नए शिक्षकों को मैट्रिक-इंटर की कॉपियों की जांच के लिए प्रशिक्षण
हाई स्कूलों व प्लस टू स्कूलों के नवनियुक्त शिक्षकों को मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की जांच के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। नौ फरवरी को धनबाद के शिक्षकों संग बोकारो के नवनियुक्त शिक्षक भी धनबाद में...
हाई स्कूलों व प्लस टू स्कूलों के नवनियुक्त शिक्षकों को मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की जांच के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। नौ फरवरी को धनबाद के शिक्षकों संग बोकारो के नवनियुक्त शिक्षक भी धनबाद में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के सभागार में होगा।
डीईओ अलका जायसवाल ने पत्र जारी कर कहा है कि जैक की ओर से नवनियुक्त स्नातकोतर व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों(शारीरिक शिक्षकों को छोड़कर) प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 11 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक व इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए दिया जाएगा। बोकारो के नवनियुक्त शिक्षकों व धनबाद के निरसा के शिक्षकों के लिए सुबह 11 बजे से 1 बजे तक तथा दो बजे से चार बजे तक धनबाद के अन्य प्रखंड के नवनियुक्त शिक्षकों को बुलाया गया है।
डीईओ ने कहा कि पीजीटी के वैसे शिक्षक जो विगत वर्ष हजारीबाग में आयोजित कार्यशाला में भाग नहीं लिए हैं, वे इस कार्यशाला में भाग लेंगे। शिक्षकों को एक घंटे पहले पहुंचने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।