Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादTraining for Counting Agents and Election Agents in Dhanbad for Assembly Elections

काउंटिंग व इलेक्शन एजेंट को दी ट्रेनिंग

धनबाद में विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग एजेंट और इलेक्शन एजेंट को ट्रेनिंग दी गई। न्यू टाउन हॉल में मतगणना से संबंधित जानकारी दी गई। ईवीएम, पोस्टल और इलेक्ट्रॉनिक बैलट की काउंटिंग की प्रक्रिया समझाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 22 Nov 2024 02:58 PM
share Share

धनबाद। विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को काउंटिंग एजेंट और इलेक्शन एजेंट को ट्रेनिंग दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी स माधवी मिश्रा के निर्देश पर को न्यू टाउन हॉल के ऊपरी तल में प्रत्याशी, काउंटिंग एजेंट व इलेक्शन एजेंट को मतगणना से संबंधित ट्रेनिंग दी गई। मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार व राजकुमार वर्मा विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ईवीएम, पोस्टल और इलेक्ट्रॉनिली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट की काउंटिंग तथा विभिन्न प्रपत्रों से संबंधित जानकारियां दी गई। बताया गया कि मतगणना स्थल में मोबाइल फोन सहित किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। हर राउंड में कंट्रोल यूनिट और फॉर्म "17 सी" से ही गणना की जाएगी। हर टेबल पर फ्लो चार्ट से मिलान किया जाएगा। अंत मे प्रत्येक विधानसभा से रैंडमली 5 बूथ की लॉटरी के माध्यम से वीवीपैट स्लिप की गणना की जाएगी। काउंटिंग समाप्त होने के उपरांत ही काउंटिंग एजेंट मतगणना हॉल को छोड़ेंगे। बताया गया कि निर्वाची पदाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद ही कोई कार्य करना है तथा चुनाव आयोग के दिशा निदेश का पालन करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें