निरसा में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण
निरसा प्रखंड कार्यालय के सभागार में 2 से 18 जनवरी तक ग्राम पंचायत के सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी दास ने किया। प्रशिक्षण में पंचायत के मुखिया,...
निरसा, प्रतिनिधि। निरसा प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार से ग्राम पंचायत के सहजकर्ता दल का चार समूह में 2 से 18 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, कृषक मित्र एवं पंचायत स्वयंसेवक शामिल हैं। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी दास ने किया। प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी दास ने कहा कि आप लोग अपने-अपने पंचायत में वैसे योजनाओं का चयन करें। प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पंचायत व वार्ड में जाकर योजनाएं लेंगे। प्रशिक्षक स्वच्छ भारत अभियान के जिला समन्वयक असलम व निरसा प्रखंड पंचायती राज समन्वयक धीरज कुमार ने कहा कि आप सभी लोग वैसी योजनाओं का चयन करें। जिसमें गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका गांव का निर्माण हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।