45 दिन धनबाद के रास्ते चलेंगी गोमो होकर चलने वाली तीन ट्रेनें
गया स्टेशन के पुनर्विकास के कारण प्लेटफॉर्म नंबर छह और सात पर निर्माण किया जा रहा है। अगले 45 दिनों के लिए गया-गोमो होकर रांची जाने वाली पांच ट्रेनों का रूट बदला गया है। कुछ ट्रेनें धनबाद होकर चलेंगी...
धनबाद, मुख्य संवाददाता गया स्टेशन के पुनर्विकास के मद्देनजर प्लेटफॉर्म नंबर छह और सात पर निर्माण किया जा रहा है। लिहाजा गया-गोमो होकर रांची की तरफ जाने वाली पांच ट्रेनों का अगले 45 दिनों के लिए रूट बदला गया है। तीन ट्रेनें पटना, गया, गोमो की बजाय पटना, झाझा, धनबाद होते हुए रांची जाएंगी।
रेलवे के निर्णय के अनुसार 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 25 नवंबर से छह जनवरी तक, 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 27 नवंबर से एक जनवरी तक और 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 29 नवंबर से तीन जनवरी तक धनबाद होकर चलेगी जबकि 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 23 नवंबर से छह जनवरी तक पटना, इस्लामपुर, तिलैया, पैमार, बंधुआ के रास्ते चलेगी। 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर को छह जनवरी तक बंधुआ, पैमार, तिलैया, इस्लामपुर, पटना के रास्ते चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।