Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादTrain Route Changes Due to Gaya Station Redevelopment

45 दिन धनबाद के रास्ते चलेंगी गोमो होकर चलने वाली तीन ट्रेनें

गया स्टेशन के पुनर्विकास के कारण प्लेटफॉर्म नंबर छह और सात पर निर्माण किया जा रहा है। अगले 45 दिनों के लिए गया-गोमो होकर रांची जाने वाली पांच ट्रेनों का रूट बदला गया है। कुछ ट्रेनें धनबाद होकर चलेंगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 22 Nov 2024 02:10 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता गया स्टेशन के पुनर्विकास के मद्देनजर प्लेटफॉर्म नंबर छह और सात पर निर्माण किया जा रहा है। लिहाजा गया-गोमो होकर रांची की तरफ जाने वाली पांच ट्रेनों का अगले 45 दिनों के लिए रूट बदला गया है। तीन ट्रेनें पटना, गया, गोमो की बजाय पटना, झाझा, धनबाद होते हुए रांची जाएंगी।

रेलवे के निर्णय के अनुसार 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 25 नवंबर से छह जनवरी तक, 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 27 नवंबर से एक जनवरी तक और 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 29 नवंबर से तीन जनवरी तक धनबाद होकर चलेगी जबकि 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 23 नवंबर से छह जनवरी तक पटना, इस्लामपुर, तिलैया, पैमार, बंधुआ के रास्ते चलेगी। 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर को छह जनवरी तक बंधुआ, पैमार, तिलैया, इस्लामपुर, पटना के रास्ते चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें