ट्रेन में चिरकुंडा के मजदूर की मौत
चिरकुंडा क्षेत्र के निवासी उज्ज्वल मंडल (40) की सूरत से लौटते समय ट्रेन में मृत्यु हो गई। सफाई कर्मचारी ने शव देखा और रेल अधिकारियों को सूचित किया। शव को टाटा रेलवे स्टेशन पर उतारकर पोस्टमार्टम के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 9 Nov 2024 01:46 AM
पंचेत। सूरत (गुजरात) से लौट रहे चिरकुंडा क्षेत्र के नूतन ग्राम निवासी उज्ज्वल मंडल (40) की मौत बुधवार को ट्रेन में हो गयी। सफाई कर्मचारी ने शव को देखा व रेल अधिकारी व जीआरपी को सूचना दी। इसके बाद टाटा रेलवे स्टेशन पर शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पॉकेट में रखे आधार कार्ड व आई कार्ड से उसकी पहचान हुई। रेल अधिकारी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।