युवा लोजपा के सिन्दरी नगर अध्यक्ष प्रवीर सहिस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सिंदरी प्रतिनिधिसिंदरी प्रतिनिधि युवा लोजपा सिंदरी नगरध्यक्ष प्रवीर सहिस (34) ने शनिवार की रात रोहडाबांध स्थित आवास संख्या आरके वन -296 के एक कमरे मे
सिंदरी । युवा लोजपा सिंदरी नगरध्यक्ष प्रवीर सहिस (34) ने शनिवार की रात रोहडाबांध स्थित आवास संख्या आरके वन -296 के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी रविवार की सुबह करीब 9 बजे जब उसका भाइ्र समीर सहिस जगाने उसके कमरे में गया। दरवाजा बंद रहने के कारण समीर ने कई बार आवाज दी। जब कोई जबाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से देखा कि उसका भाई प्रवीर गमछा के सहारे पंखे के हुक से लटका हुआ है। परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आस पास के काफी संख्या में लोग जुट गए। सूचना मिलते ही सिन्दरी पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। प्रवीर सहिस केयर टेकर के रुप में आरके वन 296 में रह रहा था। इस आवास में रहने वाली मिसेज आशा झा कुछ दिनों के लिए दिल्ली गयी हुई हैं। प्रवीर को देखभाल के लिए आवास दे रखा था। जबकि प्रवीर सहिस का परिवार पास के क्वार्टर आरके वन- 298 में रहता हैं। मृतक बलियापुर थाना क्षेत्र के दुधिया गांव का रहने वाला हैं। वे सेल चासनाला कर्मी किर्टी सहिस का पुत्र था। युवा नगर अध्यक्ष की अकस्मात हुई मौत की खबर पाकर युवा लोजपा प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी, रविन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र शर्मा, मुस्ताक राजन सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। प्रवीर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वही चर्चा है कि किसी से प्रेम प्रसंग होने के कारण प्रवीर ने आत्महत्या की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।