Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Suicide of Mangli Devi Post Voting in Bhuli India

पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या

पांडरपाला भारत चौक के पास रहने वाली मंगली देवी (50) ने बुधवार को वोट देने के आधे घंटे बाद अपने घर में आत्महत्या कर ली। मंगली देवी के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। घर में कोई नहीं था, जब उसने फांसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 21 Nov 2024 01:25 AM
share Share
Follow Us on

भूली, प्रतिनिधि। पांडरपाला भारत चौक के पास रहने वाली मंगली देवी (50) बुधवार की दोपहर को वोट देने के आधे घंटे बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगली देवी को एक बेटा व एक बेटी है, जबकि उसके पति भुटका हेंब्रम की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक मंगली देवी पांडरपाला भारत चौक के पास पंचायत भवन के बूथ में बुधवार को करीब 12 बजे वोट देकर अपने घर पहुंची। उस वक्त बेटा घर पर नहीं था। वह बूथ पर था और बेटी घर में कुछ काम कर रही थी। घर आने के बाद मंगली देवी अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। करीब आधे घंटे बाद जब उसकी बेटी अपनी मां को आवाज दी तो मंगली देवी ने कोई जवाब नहीं दिया। दरवाजा पीटने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो इसके बाद बेटी ने आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना पाकर आसपास के लोग जुट गए। खबर पाकर भूली पुलिस भी पहुंची व दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि मंगली देवी साड़ी का फंदा लगाकर लटकी हुई है तथा उसकी मौत हो चुकी है। भूली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें