Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Suicide of Dhiraj Kumar After Domestic Dispute Over Alcohol

शराब पीने के कारण पत्नी से हुआ विवाद तो फंदे से झूल गया पति

धनबाद में धीरज कुमार ने शराब पीने को लेकर पत्नी सोनी कुमारी से हुई कहासुनी के बाद आत्महत्या कर ली। मंगलवार की रात को नशे में घर लौटने पर विवाद हुआ। बुधवार सुबह पत्नी के मायके जाने के आग्रह पर पति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 28 Nov 2024 02:35 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता अक्सर शराब पीकर रात में घर आता था। पत्नी से कहासुनी होती रहती थी। मंगलवार की रात भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे भला-बुरा कहा। बुधवार की सुबह पत्नी ने पति से मायके पहुंचाने को कहा। पति ने मना किया तो पत्नी ने एक बार फिर शराब पीने की बात को लेकर पति को कोसा। पत्नी की उलाहना पति को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने फंदे से झूल कर जान दे दी। झरिया के एक आउटसोर्सिंग में चालक के रूप में कार्यरत धीरज कुमार (26 वर्षीय) अपनी पत्नी और अपने एक बच्चे के साथ धनसार थाना क्षेत्र के गांधी रोड स्थित किराए के मकान में रह रहा था।

धीरज का घर चांदमारी कोलियरी सेंट्रल वर्कशॉप के पास है। दो माह पहले ही वह पत्नी के साथ गांधी रोड में मनोज यादव के घर किराए पर लिया था। पत्नी सोनी कुमारी ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले नौ दिसंबर 2022 को उसकी शादी धीरज से हुई थी। बीच-बीच में कभी-कभी पति शराब पीकर घर आते थे। शराब पीने को लेकर पति से कहासुनी होती थी। 26 नवंबर की रात भी धीरज शराब पीकर आया तो हम दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों सो गए। बुधवार की सुबह नौ बजे जब सोनी सो कर उठी तो पति से कहा कि आज उसके पिता का पथरी का ऑपरेशन है। इसलिए हमको मायके पहुंचा दीजिए। इस बात पर पति गुस्सा हो गए और बोले कि तुम्हारा जाना जरूरी नहीं है। इस पर सोनी ने रात में शराब पीने की चर्चा छेड़ दी। इसी बीच पति को मालिक ने फोन करके काम पर बुलाया। फोन आने के बाद धीरज कमरे में गया और पंखे में साड़ी से फंदा बना कर झूल गया। जब कुर्सी गिरने की आवाज आई तो सोनी कमरे में पहुंची तो देखा कि पति छटपटा रहा था। पत्नी ने धीरज का पैर ऊपर उठाया। शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे और चाकू से फंदा काट कर पति को नीचे उतारा। एसएनएमएमसीएच ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें