Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Suicide of 27-Year-Old Namita Mehta in Bhuli Investigation Underway

भूली में फंसी लगा महिला ने कर ली आत्महत्या

घटना के वक्त नमिता अपने बेटे के साथ घर में अकेली थी मां ने कहा-

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 14 Nov 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on

भूली, प्रतिनिधि। भूली ई ब्लॉक सेक्टर 5 के क्वार्टर नंबर 237 निवासी सुबोध कुमार मेहता की पत्नी नमिता मेहता (27) ने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार पहुंचे व मामले की छानबीन की। मृतका नमिता की मां ने बताया कि घटना के वक्त घर में नमिता व उसका एक साल का बेटा था। उसके पति ड्यूटी गए थे व बेटी स्कूल में थी। पड़ोसी द्वारा काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना उसके पति सुबोध को दी। सुबोध ने आने के बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा की बेटा सोया है व पत्नी पंखे की कुंडी में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी है। पति सुबोध ने उसे नीचे उतारा व अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका नमिता झरिया होरलाडीह निवासी सुनील मेहता की पुत्री थी व उसकी शादी वर्ष 2014 में भूली ई ब्लॉक सेक्टर पांच के सुबोध कुमार मेहता के साथ हुई थी। मृतका की मां ने बताया कि बेटी का उसके पति के साथ कोई विवाद नहीं था। वह काफी खुश रहती थी। कल शाम को बात होने पर उसने बताया था कि वह वृंदावन जाना चाहती है और वह मना कर रहे हैं। जबकि एक माह पूर्व ही वह वृंदावन से घूम कर आई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें