घरेलु विवाद में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
कतरास के पचगढ़ी बाजार में चंदन सोनी (37) ने घरेलू विवाद के कारण पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। घटना के बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को देखा...
कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के पचगढ़ी बाजार गद्दी मोहल्ला निवासी चंदन सोनी (37) ने सोमवार की देर रात घरेलू विवाद के कारण पंखे में फंदा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कतरास पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो बच्चों को छोड़ गये हैं, जिसका रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक व उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद युवक ने गुस्सा में आकर घर का एक कमरा में अपने आपको बंद कर लिया और गुस्से में आकर पंखा में फंदा के सहारे लटक गया। परिजनों ने जब धक्का देकर दरवाजा खोला तो मृतक का शव पंखा के सहारे लटका देख चिल्लाने लगे। आवाज सुन आसपास के लोग जुटे और शव को उतार कर एसएनएमसीएच धनबाद ले गए, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना कतरास थाना को दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।