Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Road Accident in Nirsa 11 Injured Including Four Children Returning from Picnic

निरसा में कार के धक्के से ऑटो पलटा, एक ही परिवार के 11 घायल

निरसा में एक परिवार के 11 लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। मैथन से पिकनिक मनाकर लौटते समय, तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 31 Dec 2024 02:27 AM
share Share
Follow Us on

निरसा, प्रतिनिधि मैथन से पिकनिक मना कर ऑटो से घर लौट रहे एक ही परिवार के चार बच्चे समेत 11 लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। निरसा में जीटी रोड पर सोमवार की शाम एसबीआई एटीएम के पास हुई। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें ऑटो चालक समेत पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायल बस्ताकोला के रहनेवाले हैं।

बताया जाता है कि लक्ष्मी देवी (60 वर्ष), अपनी बेटी सीता देवी (32 वर्ष), अर्पण कुमारी (24 वर्ष), सीमा देवी का बेटा विशाल (16 वर्ष) और बेटी सुप्रिया (21 वर्ष), मधु (20), पिहू (3 वर्ष) समेत तीन अन्य बच्चों के साथ ऑटो से सुबह मैथन गई थी। पिकनिक के बाद शाम को सभी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान निरसा में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ऑटो आगे चल रहे दूसरे ऑटो से टकराकर पलट गया। हादसे में ऑटो चालक चंदन (35 वर्ष), सीता देवी, अर्पण कुमारी, विशाल और सुप्रिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनके सिर, चेहरा समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट आई है। घटना के बाद इन पांचों को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनकी स्थिति गंभीर बनी है। बाकी लोगों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी में पिहू, मधु और लक्ष्मी देवी का इलाज चल रहा है। बाकी तीन बच्चों को हल्की चोट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें