Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Road Accident in Dhanbad Seven Dead Family Devastated

राजगंज सड़क हादसे में मरनेवालों की संख्या सात हुई

धनबाद में जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या सात हो गई है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर मौत हुई और दो बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। स्कॉर्पियो की ट्रक से टक्कर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
राजगंज सड़क हादसे में मरनेवालों की संख्या सात हुई

धनबाद, प्रमुख संवाददाता राजगंज में जीटी रोड पर शुक्रवार की देर रात हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई। जेपी अस्पताल में भर्ती घायल सुदीप साहा उर्फ पगलू ने भी इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के लिए उसका शव धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस हादसे में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। दो बच्चियों की मौत इलाज के दौरान जेपी अस्पताल में शनिवार को हुई थी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल निवासी एक ही परिवार के 11 सदस्य शुक्रवार की रात महाकुम्भ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे। राजगंज के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी थी। इसके बाद पीछे से आ रही एक कार और एक बस ने भी स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी थी। इस घटना में स्कॉर्पियो चालक शेख रजब अली समेत कार पर सवार पियाली साहा, श्यामोली साहा और प्रणय साहा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया था। यहां रविवार को इलाज के दौरान अगमुनी साहा (6 वर्ष) और अन्वेषा साहा (5 वर्ष) ने जेपी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। तीसरे दिन इसी अस्पताल में भर्ती सुदीप की भी मौत हो गई। यहां एक और घायल विश्वरूप साहा भर्ती हैं। इनकी स्थिति भी गंभीर है। इसके अलावा नीता साहा और राहुल रॉय भी जख्मी हैं। दोनों खतरे से बाहर हैं।

पति-पत्नी के बाद बेटी और बेटे की मौत

इस हादसे में पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिला स्थित नोरपा निवासी प्रणव साहा का पूरा परिवार खत्म हो गया। प्रणय और उनकी पत्नी श्यामोली की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। बेटी अन्वेषा और बेटा सुदीप गंभीर रूप से जख्मी थे। दोनों को जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को बेटी अन्वेषा की मौत हो गई थी। रविवार को बेटे सुदीप ने भी दम तोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें