Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Love Story Girlfriend Dies After Consuming Poison Following Betrayal by Boyfriend

धोखे से दुखी प्रेमिका ने खाया था जहर, 13 दिन बाद मौत

धनबाद में प्रेमिका ने अपने प्रेमी के धोखे के बाद जहर खा लिया। 13 दिनों तक मौत से लड़ने के बाद उसने दम तोड़ दिया। प्रेमिका के पिता ने प्रेमी आकाश कुमार महतो पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें शारीरिक प्रताड़ना...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 20 Feb 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
धोखे से दुखी प्रेमिका ने खाया था जहर, 13 दिन बाद मौत

धनबाद, मुख्य संवाददाता। प्रेमी ने धोखा दिया तो प्रेमिका ने जहर खा लिया। 13 दिनों तक मौत से संघर्ष करने के बाद बुधवार को प्रेमिका ने दम तोड़ दिया। गोविंदपुर की रतनपुर निवासी प्रेमिका के पिता ने एसएनएमएमसीएच में सरायढेला थाने के पुलिस अधिकारी को बयान देते हुए प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि छह फरवरी को पुत्री ने बताया था कि वह बरवाअड्डा के ब्राह्मणडीहा के आकाश कुमार महतो को चाहती है। आकाश भी उसे चाहता था। आकाश ने अचानक उसे छोड़ने की बात कही। आकाश ने उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया। उसी दिन पुत्री खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद हमलोग रूम में गए तो देखा कि उसके मुंह से झाग निकल रहा है। पिता ने बताया कि उनको आभाष हुआ कि पुत्री ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें