Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Incident in Barwadda Youth Declared Dead Prematurely After Road Accident

भूली के युवक की मौत पर एसएनएमएमसीएच में हंगामा

बरवाअड्डा में एक युवक की दुर्घटना के बाद उसे जल्दबाजी से मृत घोषित किया गया। परिजनों ने धक्के से हंगामा किया, लेकिन बाद में युवक की असली मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 8 Aug 2024 01:56 AM
share Share
Follow Us on

बरवाअड्डा। बरवाअड्डा के किसान चौक के पास जीटी रोड पर बाइक सवार भूली ए ब्लॉक निवासी रमेश कुमार चौहान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। घटना बुधवार रात की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत पर इमरजेंसी पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वे युवक को मृतक मानने को तैयार नहीं थे। काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए। बताया गया कि राजीव नोनिया का बेटा रमेश माइनिंग सरदार के प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र लेकर गिरिडीह से धनबाद घर लौट रहा था। इस दौरान किसान चौक पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में भर्ती कराया और घरवालों को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर घरवाले समेत बड़ी संख्या में लोग इमरजेंसी पहुंचे। वहां कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई। डॉक्टरों के घायल को मृत घोषित करते ही लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि घायल जीवित है। मामला बढ़ता देख एसएनएमएमसीएच के हॉस्टल से बड़ी संख्या में छात्र इमरजेंसी पहुंचे। किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया गया। घायल को दोबारा वेंटिलेटर लगाया गया। जांच की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंतत: डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें