वाणी मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी का निधन
गोविंदपुर के समाजसेवी प्रदीप गुप्ता की पत्नी उर्मिला गुप्ता का रविवार तड़के निधन हो गया। वह 65 वर्ष की थीं और शादी समारोह में शामिल होने पेटरवार गई थीं। उनके निधन पर लाल बाजार की दुकानें बंद रहीं और...

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। वाणी मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी लाल बाजार निवासी प्रदीप गुप्ता की पत्नी उर्मिला गुप्ता का रविवार तड़के करीब 4 बजे निधन हो गया। वह करीब 65 वर्ष की थीं। शादी समारोह में भाग लेने रिश्तेदार के घर पेटरवार, बोकारो गई थी। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। शोक में लाल बाजार की दुकानें बंद रहीं। उनका अंतिम संस्कार खुदिया श्मशान घाट पर किया गया। जिसमें भाजपा नेता अमरदीप सिंह, जितेश भगत, संजय साव, पुरुषोत्तम साव, उमाशंकर चौरसिया, राकेश लाला, जीतू गुप्ता, गोविंद राय, राजेश वकील, सोमनाथ गुप्ता, मोनू अग्रवाल, बाबू भगत, अभिषेक आदि ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।