झरिया के एक क्लीनिक में जच्चा और बच्चा की मौत, हंगामा
झरिया प्रतिनिधि झरिया प्रतिनिधि झरिया धर्मशाला रोड स्थित शनिवार की सुबह एक क्लीनिक में इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। मौत खबर मिलते ही पी
झरिया। झरिया धर्मशाला रोड स्थित शनिवार की सुबह एक क्लीनिक में इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। मौत खबर मिलते ही पीड़ित के परिजन क्लिनीक में जमा होने लगे। पीड़ित के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। लोग चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पीड़ित परिवार और चिकित्सक से पूछताछ की। पीड़ित परिवार पुटकी थाना क्षेत्र केदुआ के रहने वाला हैं। मृतका के पति ने बताया कि शनिवार को पत्नी को लेकर झरिया के क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने नॉर्मल डिलिवरी होने की बात कही। शनिवार की देर रात को जब पत्नी की तबीयत बिगड़ी तब चिकित्सक ने रेफर कर दिया। जब चिकित्सक से पूछा आप रेफर क्यों कर रहे हैं तो चिकित्सक ने कहा कि मरीज की तबीयत खराब है। आप दूसरे जगह लेकर जाइए। जब तक एंबुलेंस ले आते तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी। हालांकि परिजन और चिकित्सक से वार्ता के बाद शव को अपने साथ केंदुआ लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।