Tragic Death of Sanjay Nishad in Overburden Dumping Incident Sparks Protests लोदना में डंपिंग के दौरान ओबी से दब कर युवक की मौत, हंगामा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Death of Sanjay Nishad in Overburden Dumping Incident Sparks Protests

लोदना में डंपिंग के दौरान ओबी से दब कर युवक की मौत, हंगामा

गोल्डन पहाड़ी निवासी संजय निषाद (40 वर्ष) की बेल धौड़ा के समीप ओबी डंपिंग के दौरान एक चट्टान गिरने से मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया और अधिकारियों से मुआवजे की मांग की। संजय घर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 2 April 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
लोदना में डंपिंग के दौरान ओबी से दब कर युवक की मौत, हंगामा

अलकडीहा, प्रतिनिधि लोदना क्षेत्र के गोल्डन पहाड़ी निवासी संजय निषाद (40 वर्ष) की मंगलवार को बेल धौड़ा के समीप ओबी (ओवर बर्डेन) डंपिंग के दौरान गिरे बड़े चट्टान से दब कर मौत हो गई। इसकी खबर पाकर परिजन सहित गोल्डन पहाड़ी के सैकड़ों लोग बेल धौड़ा के समीप पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण घटनास्थल पर डीसी व सीएमडी को बुलाने की मांग करने लगे। घटनास्थल पर ही शव चट्टान से दबा हुआ था। ग्रामीण श्व को उठाने नहीं दे रहे थे। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

सूचना के अनुसार मृतक के पिता भोला साहनी ने बताया कि संजय निषाद सुबह 9 बजे घर से शौच के लिए कहकर गया था, लेकिन दो घंटे तक वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग खोजने लगे। ओबी डंपिंग तेजी से हो रही थी। लोग जब डंपिंग स्थल की ओर गए तो शव दबा हुआ मिला।

घटना के बाद श्रमिक संघ के कई नेता जुट गए। एक समय तो आपस में ही नेताओं बीच ही टकराव हो गया। सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो और भाजपा नेत्री तारा देवी घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिले। बलियापुर अंचल कार्यालय से भी अधिकारी पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। मुआवजा, नियोजन, ओबी डंपिंग पर रोक और पुनर्वास को लेकर तिसरा थाना में देर रात तक कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। 18 लाख तक मुआवजा देने पर प्रबंधन तैयार था, लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए हैं। वार्ता में जोड़ापोखर इंस्पेक्टर पंकज भूषण, बलियापुर सीओ प्रवीण सिंह, झरिया सीओ प्रतिनिधि, लोदना क्षेत्र के एजीएम परवेज़ आलम, एनटी-एसटी जीनागोरा पीओ संजीव कश्यप, आउटसोर्सिंग प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह और मृतक के परिजन थे।

घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य संजय

संजय घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। वह गोल्डन पहाड़ी में ही चाय पकौड़ी और सिंघाड़े की दुकान चलाता था। पहले उसके पिता भोला साहनी दुकान चलाते थे। मृतक के भाई गणेश निषाद, अजय निषाद,पत्नी आरती देवी और मां पार्वती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

तीन मार्च को भी एक युवक की हुई थी मौत

गोल्डन पहाड़ी में 3 मार्च 2025 को राज भुईंया की भी मौत ओबी डंपिंग के कारण बोल्डर की चपेट में आने से हो गई थी। उस समय भी काफी हंगामा हुआ। प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को मुआवजा भी दिलवाया था। बताते हैं कि गोल्डन पहाड़ी में सर्वे का काम चल रहा है। साथ ही लोगों को करमाटांड़ में विस्थापन किया जा रहा है। इसी क्रम में घर को तोड़ा गया है।

विधानसभा में उठाएंगे पुनर्वास का मामला : विधायक

सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि घटना काफी दुखद है। लोग धैर्य रखें। न्याय मिलेगा। जिस तरह से सुरुंगा मौजा का मामला विधानसभा में उठाया गया है। इस घटना को भी विधानसभा में उठा सरकार के ध्यान में लाएंगे। लोगों का बेहतर पुनर्वास कराया जाएगा।

मामले की जानकारी मिली है। हालांकि उस संबंध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है । पीड़ित परिवार के साथ हम लोग खड़े हैं। घटना कैसे हुई, इसकी छानबीन की जा रही है।

- संजीव कश्यप, एनटीएसटी, जीनागोरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।