मतदान ड्यूटी में मृत सेल कर्मी के पत्नी को मिला नियोजन
चासनाला, प्रतिनिधि। सेल चासनाला कोलियरी के डीप माइंस में फिटर हेल्फर के पद पर कार्यरत कार्तिक घोष 48 वर्षीय की चुनाव ड्यूटी के दौरान निरसा पोलटेक्निक
चासनाला, प्रतिनिधि। सेल चासनाला कोलियरी के डीप माइंस में फिटर हेल्पर के पद पर कार्यरत कार्तिक घोष (48) की चुनाव ड्यूटी के दौरान निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज के डिस्पैच सेंटर में मंगलवार को अचानक सीने में दर्द होने पर एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है। जिसका अंतिम संस्कार मैथन में किया गया। मुखाग्नि एकलौता पुत्र अंकित घोष ने दिया। मृतक के आश्रित को मुआवजा एवं नियोजन देने के सवाल पर सेल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में प्रबंधन व यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई। प्रबंधन ने मृतक की पत्नी सम्फा घोष को कंपनी के नियमानुसार ईएफबीएस के तहत नियोजन पत्र दिया। सेल चासनाला कोलियरी के महाप्रबंधक कार्मिक उदय कुलकर्णी ने बताया कि चुनाव आयोग व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मृतक के आश्रितों को सेल के नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। वार्ता में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के चासनाला महामंत्री बेलाल शेख, उदय पासवान, सुशांतो मांझी, सलाउद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।