पोस्टमार्टम के बाद जितेन का शव पहुंचा मोदीडीह, मचा कोहराम
सिंदरी प्रतिनिधि। शहरपुरा एल टाईप स्थित आवास के गटर सफाई के दौरान दम घुटने से मृत जितेन हरिजन का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को मोदीडीह हरिजन टोला आ

सिंदरी। शहरपुरा एल टाईप स्थित आवास के गटर सफाई के दौरान दम घुटने से मृत जितेन हरिजन का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को मोदीडीह हरिजन टोला आवास पहुंचा। शव पहुंचते ही टोला में कोहराम मच गया। पत्नी, मां और अन्य परिजन शव देखते ही चित्कार मार कर रोने लगे। परिजनों के विलाप से पुरा माहौल कारूणिक हो गया। जिसने भी यह दृश्य देखा उनकी आंखे छलक उठी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार हीरक रोड स्थित जोड़ियां के पास किया गया। इस दौरान भाकपा माले के सदस्यों ने उसके परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया । मौके पर मुखिया राजाराम रजक, कार्तिक प्रसाद, सुरेश प्रसाद, विमल कुमार, सुधीर महतो, मंगल महतो मौजूद थे।
बताते चले कि जितेन की मौत सोमवार को शहरपुरा एल टाईप स्थित आवास के गटर साफ करने के दौरान जहरीली गैस लगने से हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।