Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Death of IIT ISM Student Tanmay Prajapati Sparks Controversy

आईआईटी छात्र का शव हॉस्टल के बाथरूम में मिला

आईआईटी आईएसएम धनबाद के एक्वामरीन हॉस्टल में बीटेक छात्र तन्मय प्रजापति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बाथरूम में बेसुध पाए जाने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 7 March 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी छात्र का शव हॉस्टल के बाथरूम में मिला

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के एक्वामरीन हॉस्टल में गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अफरातफरी मच गई। नौवीं मंजिल पर बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। तत्काल कैंपस सिक्यूरिटी को सूचना दी गई। बाथरूम का दरवाजा तोड़ने पर यह देखा गया कि अंदर बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग थर्ड ईयर का छात्र तन्मय प्रजापति बेसुध पड़ा हुआ है। उसे तत्काल हेल्थ सेंटर ले जाया गया। उसके बाद सुबह करीब 10 बजे उसे एशियन जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रों के बीच तन्मय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। आईआईटी में तेजी से चर्चा हो रही है कि मृतक ने प्रेम प्रसंग में आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम से ही मौत का सच सामने आएगा। परिजनों के बयान से जांच की रूपरेखा तय होगी।

---

मां करती हैं सिलाई-कढ़ाई का काम

इंदौर के रहनेवाले तन्मय प्रजापति ने वर्ष 2022 में आईआईटी धनबाद में नामांकन लिया। पिता स्व. महेन्द्र प्रजापति व मां अनुराधा प्रजापति हैं। मां सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। एक साल पहले मानसिक बीमारी के कारण तन्मय को आईआईटी के सुरक्षाकर्मियों ने इंदौर जाकर छोड़ा था। उसके बाद ठीक होकर वह वापस आईआईटी आया था। उसकी दो-तीन काउंसिलिंग भी कराई गई थी। उसे परीक्षा में बैक (फेल/ प्रमोट) भी लगा था। छात्रों के बीच यह भी चर्चा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है।

आज कैंपस पहुंचेंगे परिजन

मामले की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। उसके चाचा, मामा व मौसी इंदौर से धनबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए डीएसपी नौशाद आलम व धनबाद थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।

शव के पास एक बोतल व छोटा चम्मच मिला

बाथरूम में तन्मय के पास ही एक बोतल व छोटा चम्मच मिला। अस्पताल में तन्मय को मृत घोषित कर दिया गया। आईआईटी छात्र का शव बाथरूम में मिलने के मामले की पुलिस जांच कर रही है। इसे संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत माना जा रहा है। चर्चा है कि तन्मय की जेब से टैबलेट भी मिला है।

--

पुलिस ने जब्त किया मोबाइल, टैब व डायरी

सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में तन्मय का मोबाइल, टैब व डायरी जब्त कर ली है। शुक्रवार दोपहर तक उसके परिजनों के धनबाद पहुंचने की संभावना है। प्रबंधन की ओर से परिजन का इंतजार किया जा रहा है।

--

संस्थान में पहले भी घट चुकी हैं ऐसी घटनाएं

आईआईटी धनबाद में पहले भी आत्महत्या की कई घटनाएं घट चुकी हैं। फरवरी 2024 में एक प्रोफेसर की पत्नी ने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वर्ष 2023 में एक जूनियर टेक्निशियन ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

आईआईटी धनबाद के एक्वामरीन हॉस्टल में यह घटना घटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन इंदौर से रवाना हो गए हैं।

-राम मनोहर, वरीय सुरक्षा अधिकारी, आईआईटी धनबाद

---

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टॉयलेट से शव को बरामद किया। प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि किसी दवा का सेवन कर छात्र ने जान दी है। पोस्टमार्टम और परिजन के बयान के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। हर बिंदु पर जांच हो रही है।

- नौशाद आलम, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, धनबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें