बीसीसीएलकर्मी की हुई मौत, चार पुत्रों में विवाद के कारण नहीं मिला नियोजन
कतरास में बीसीसीएलकर्मी मोहन नोनियां की मौत के बाद उनके चार पुत्रों ने कोलियरी में शव रखकर नियोजन और मुआवजे की मांग की। विवाद के कारण उन्हें कोई मदद नहीं मिली। अंततः शव का दाह-संस्कार किया गया। मृतक...
कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की जोगीडीह कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएलकर्मी मोहन नोनियां (54) की मौत सोमवार की देर रात हो गई। मृतक के चार पुत्रों ने शव को कोलियरी के एक नंबर सीम खदान में शव को रख नियोजन व मुआवजा की मांग करने लगे। सूचना पाकर मंगलवार की सुबह डिप्टी सीपीएम अमित महतो खदान पहुंचे। इसी बीच नियोजन को लेकर चारों पुत्रों के बीच विवाद हो गया। लोगों के अलावा कर्मियों ने चारों पुत्रों को काफी समझाया। लेकिन कोई हल नहीं निकला। भाइयों के विवाद के कारण नियोजन व मुआवजा नहीं मिल पाया। किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिए जाने के कारण दाह-संस्कार के लिए मिलने वाले फंड भी नहीं मिला। बता दें कि मृतक की पत्नी का निधन कई वर्ष पूर्व हो चुका है। दोपहर को परिजनों द्वारा मृतक के शव को दाह-संस्कार के लिए ले जाया गया। मृतक मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला था। डिप्टी सीपीएम श्री महतो ने बताया कि भाइयों के विवाद के कारण किसी को प्रोविजनल नियोजन नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।