ट्रेलर के धक्के से युवक की मौत, विरोध में दो घंटे रोड जाम
गोविंदपुर में एक 33 वर्षीय बाइक सवार दीनबंधु कुंभकार की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। अंचलाधिकारी और पुलिस इंस्पेक्टर ने मृतक के परिवार को सहायता...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। रविवार की प्रातः गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क पर पाथुरिया के समीप ट्रेलर की चपेट में आकर 33 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दीनबंधु कुंभकार नामक युवक पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत लटानी गांव का रहने वाला था। वह पेशे से पेंटर था। घटना से आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क जाम कर दिया। अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे एवं पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली के प्रयास के बाद सड़क जाम टूटा। सीओ ने अपनी ओर से 10,000 रुपए तथा पुलिस इंस्पेक्टर ने 5000 रुपए की मदद मृतक परिवार को की। उन्होंने सरकारी सहायता और मुआवजा उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया।बताया जाता है कि दीनबंधु मोटरसाइकिल से थे। वह सड़क के किनारे खड़ा था कि इसी दौरान आरजे 09 जीई/1733 नंबर की ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। हेलमेट के बावजूद उसका सिर बुरी तरह कुचला गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वह प्रयाग कुंभकार का बड़ा पुत्र था। दीनबंधु के परिवार में पत्नी गीता देवी तथा दो पुत्र हैं। पहला पुत्र 3 वर्ष का तथा दूसरा एक माह का है। मृतक पेंटिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना की खबर सुनकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रतिनिधि अजीत मिश्रा, भाजपा नेता महादेव कुंभकार, आजसू नेता सफीक आलम, दिलीप मंडल, वासुदेव कुम्भकार, अयोध्या कुमार, राजकुमार, आकाश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचे। भाग रहे ट्रेलर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया। सड़क जाम हटने के बाद पंचनामा कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से लटानी गांव स्तब्ध है। दीनबंधु मिलनसार युवक था। घटना पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने संवेदना जताई है और कहा है कि मृतक के परिवार को हर संभव सरकारी सहायता प्रदान कराई जाएगी। प्रजापति कुंभकार समाज के जिलाध्यक्ष मोहन कुंभकार, प्रयाग कुंभकार, रामपद कुम्भकार, भाजपा नेता ज्ञानरंजन सिन्हा, विश्वनाथ पाल , सीताराम कुंभकार आदि ने घटना पर संवेदना प्रकट की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।